जानिए 10 मार्च, 2013 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होगी नजर...
महाशिवरात्रि पर कुंभ में आस्था की डुबकी
महाशिवरात्रि पर इलाहाबाद के महाकुंभ में आखिरी स्नान को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. साधु-संतो के साथ लाखों लोगों आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी का संबोधन
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका और कनाडा के भारतीयों को संबोधित किया. उन्होंने कहा है कि देशहित से ऊपर कुछ भी नहीं है. नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गांधीनगर से लोगों को संबोधित किया.
बॉक्सर विजेंदर की मुश्किलें बढ़ीं
बॉक्सर विजेंदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. उनके दोस्त राम सिंह ने आजतक से कहा कि हम लोगों ने कई बार नशा किया है.
होली से पहले बढ़ी टिकटों की चिंता
होली से पहले ट्रेन के टिकटों की दलाली का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 80 कन्फर्म टिकटों के साथ एक शख्स पकड़ा गया. शक है कि यह सब अफसरों की मिलीभगत से हुआ. इस तरह एक बार फिर होली से पहले ट्रेन टिकटों की चिंता बढ़ गई है.
सौरव गांगुली की टिप्पणी पर खास नजर
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा कि सहवाग को टीम से बाहर निकालने के पीछे कप्तान धोनी का हाथ है. सौरव गांगुली ने कहा कि धोनी की मर्जी के बगैर वीरू को टीम से बाहर करना नामुमकिन था. गांगुली की ताजा टिप्पणी ने एक नई बहस छेड़ दी है.