रविवार सुबह अमेरिका और कनाडा में नमो मंत्र गूंजने वाला है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने वाले हैं.
मोदी का ये संदेश वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एडिसन, न्यूजर्सी, शिकागो, इलिनॉयस में सुना जा सकेगा. माना जा रहा है कि अपने संबोधन में नरेन्द्र मोदी सीधे तौर पर गुजरात में निवेश की बात करेंगे. गुजरात की गद्दी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी का ध्यान प्रवासी गुजरातियों पर काफी रहा है. वो लगातार अपने राज्य में वाइब्रेंट गुजरात का भी आयोजन करते हैं. इस समारोह का मकसद ही प्रवासी भारतीयों को आकर्षित करना होता है.
अभी कुछ दिन पहले ही यूएस वार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस में मोदी का भाषण होना था, लेकिन यहां के छात्रो और अध्यापको का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था, जिसके बाद यहां पर मोदी के संबोधन को रद्द कर दिया गया था. गुजरात में हैट्रिक लगाने के बाद मोदी का राजनीतिक कद काफी बड़ा हो गया है. बीजेपी के भीतर उन्हे पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की बात चल रही है. इस बीच यूरोपीय यूनियन ने भी मोदी की तारीफ की है. जाहिर है ये सारी कवायद आने वाले दिनों में मोदी की छवि के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है.