आज महासंयोग का दिन है. आज महाशिवरात्रि है और महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान भी. महाशिवरात्रि पर इलाहाबाद महाकुंभ में आखिरी स्नान के लिए लोग भारी संख्या में उमड़ पड़े हैं. साधु संतो के साथ लाखों लोगों ने सुबह-सुबह आस्था की डुबकी लगाई.
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ के शाहीस्नान का ये संयोग 237 सालों बाद आया है. इसलिए संगम तट पर लाखों लोग उमड़ पड़े हैं. सुबह साढ़े 5 बजे तक करीब 15 लाख लोग स्नान कर चुके हैं.
शिवरात्रि के अवसर पर होने वाले गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम के तट पर स्नान के साथ ही पिछली 14 जनवरी से शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले प्रयाग का महाकुंभ समाप्त हो जाएगा.
मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में पांच प्रमुख स्नान पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, बसन्त पंचमी, माघी पूर्णिमा और शिवरात्रि होते है. पांच में से तीन पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या और बसन्त पंचमी को शाही स्नान होता है. जबकि दो अन्य में साधु संतो और नागाओं की शाही सवारी नहीं निकलती.
मौनी अमावस्या पर रेलवे स्टेशन इलाहाबाद पर हुए हादसे को देखते हुए शिवरात्रि पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.