scorecardresearch
 

देश की जनता का BJP से हुआ मोहभंग: आडवाणी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ तो है ही, बीजेपी से भी उसका मोहभंग हुआ है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
42
लालकृष्ण आडवाणी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ तो है ही, बीजेपी से भी उसका मोहभंग हुआ है.

आडवाणी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की परोक्ष आलोचना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई एस येदियुरप्पा के मामले में भाजपा ने जो रवैया अपनाया, वह गलत था.

एनडीए के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ सालों से मैं यह देख कर व्यथित हूं कि जनता का मूड वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ होने के साथ ही बी‍जेपी के प्रति भी मोहभंग वाला है.

भ्रष्टाचार के प्रति बीजेपी से ‘ज़ीरो टालरन्स’ (कतई बर्दाश्त नहीं करने) की उम्मीद रखने वाले आडवाणी ने ‘द वीक’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि कर्नाटक मामले से हम जिस तरह से निपटे, उससे वास्तव में मुझे निराशा हुई है. इस बारे में उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा, लेकिन लगता है वह भ्रष्टाचार का सामना कर रहे येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने में काफी समय तक टाल मटोल किए जाने से नाराज़ हैं.

Advertisement

पिछले सप्ताह यहां आयोजित तीन दिवसीय बीजेपी जमावड़े के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह काफी भावुक हो गए थे और अपनी पार्टी के प्रति जनता के मोहभंग से बहुत दुखी थे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा के भविष्य को लेकर आशान्वित हैं.

Advertisement
Advertisement