11:46 PM कल अमेठी दौरे पर जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
11:35 PM नोटबंदी रात में, GST रात में, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी रात में: अनुपम खेर
11:14 PM IAF के विंग कमांडर अरविन्द सिन्हा ने प्रयागराज में की खुदकुशी
10:35 PM J-K: पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में सेना के 6 जवान जख्मी
10:29 PM जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी
10:20 PM पुलवामा में शहीद जवानों का 13वीं श्राद्ध सही तरीके से पूरा हुआ: मोहन भागवत
10:08 PM जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद
जिला प्रशासन ने राजौरी जिले ने 27 फरवरी को एलओसी से पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी सरकारी और पब्लिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. यह आदेश डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को होने वाली 5वीं, 6वीं और 7वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
09:14 PM जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आर्मी कैंप के पास फायरिंग
09:00 PM जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सेना के दो जवान जख्मी
08:37 PM चीन के लिए रवाना हुईं सुषमा स्वराज, रूस-भारत-चीन की बैठक में होंगी शामिल
08:05 PM प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मिलकर दी बधाई
07:52 PM पाकिस्तान में कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी: चौधरी फवाद हुसैन
Choudhary Fawad Hussain, Pakistan I&B Minister: Cinema Exhibitors Association has boycotted Indian content, no Indian movie will be released in Pakistan. Also have instructed PEMRA to act against made in India advertisements. (file pic) pic.twitter.com/UspJsa43tj
— ANI (@ANI) February 26, 2019
07:37 PM पंजाब: बॉर्डर से सटे जिलों में स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों को छुट्टी रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जिलों में तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी छुट्टी ना लें और हर स्थिति से निपटने को तैयार रहें. जिन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गई है, उसमें डिजास्टर मैनेजमेंट, मेडिकल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
07:14 PM दिल्ली: मंडावली इलाके में केजरीवाल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
पूर्वी दिल्ली के मंडवाली इलाके मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया.
06:55 PM आतंक विरोधी कार्रवाई पर सभी दल सरकार के साथ एकजुट
06:50 PM पणजी: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए गोवा की मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर
06:44 PM सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा- ये एंटी-टेरर ऑपरेशन था, मिलिट्री ऑपरेशन नहीं
06:40 PM सर्वदलीय बैठक में सरकार ने पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी
06:31 PM दिल्ली: कमल हासन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
06:20 PM PAK सेना का बयान-अंधेरे की वजह से हमारी वायुसेना कार्रवाई नहीं कर पाई
06:11 PM पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान- भारत ने दुश्मनी में बेवकूफी की
05:56 PM दिल्ली: थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे कमल हासन
05:41 PM J-K: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारी गोलाबारी जारी
05:35 PM अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 6 मार्च को होगी अगली सुनवाई
05:18 PM गीता हजारों साल से प्रासंगिक और पूरे विश्व की धरोहर है: पीएम मोदी
05:16 PM गीता के संदेश का प्रभाव विद्वानों की चर्चा तक सीमित नहीं: पीएम मोदी
05:15 PM दिल्ली: सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू
05:12 PM आज का दिन बहुत अहम है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
04:53 PM दिल्ली: पीएम मोदी ने सबसे बड़ी भगवत गीता का विमोचन किया
04:42 PM दिल्ली: कमल हासन ने सीताराम येचुरी से की मुलाकात
04:36 PM दिल्ली: मेट्रो से इस्कॉन मंदिर जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
04:27 PM अगले दो घंटे में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना
04:20 PM बालाकोट में भारत के हमले के सबूत मिटा रहा है पाकिस्तान: सूत्र
04:13 PM बालाकोट से आतंकियों के शव हटा रहा है पाकिस्तान: सूत्र
04:03 PM भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते केजरीवाल ने भूख हड़ताल टाली
In view of prevailing Indo Pak situation, I am postponing my upwas for full statehood of Delhi. We all stand as one nation today.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
03:55 PM मिराज 2000 ने पाकिस्तानी आतंकवादी कैंप पर कुल 6 बम गिराए: सरकारी सूत्र
Govt sources: A total of six bombs were dropped on Pakistan based terrorist camps by the Indian Air Force Mirage 2000s. pic.twitter.com/nPkWpT8a3l
— ANI (@ANI) February 26, 2019
03:50 PM इस समय पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री और सेना के साथ एकजुट है: शत्रुघ्न सिन्हा
03:40 PM उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री की लिफ्ट के कंट्रोल रूम में लगी आग
03:29 PM गुवाहाटी में राहुल गांधीः हम एयर फोर्स के पायलटों को बधाई देते हैं
Congress President Rahul Gandhi in Guwahati, Assam: We remember Maneshwar Basumatary (native of Assam) who was a martyr in Pulwama attack and we congratulate the pilots of the Air Force. pic.twitter.com/3PhVcHrh8u
— ANI (@ANI) February 26, 2019
03:18 PM भारत के एयर स्ट्राइक से पाक में खलबली, कल बुलाया संसद का विशेष सत्र
02:51 PM विदेश सचिव विजय गोखले ने बालाकोट कार्रवाई के बारे में चीन को ब्रीफ किया
Chinese diplomat was also briefed by Foreign Secretary Vijay Gokhale on the Indian Air Force strike in Balakot https://t.co/ftND6Vb84G
— ANI (@ANI) February 26, 2019
02:46 PM सूत्रः बालाकोट में दिखा सीढ़ियों पर बने अमेरिका, इंग्लैंड और इजराइल के झंडे
Intel Sources: Flags of USA, UK and Israel painted on staircases seen in Jaish e Mohammed facility destroyed by Indian Air Force jets in Balakot pic.twitter.com/266CEI0hGR
— ANI (@ANI) February 26, 2019
02:33 PM भारत ने ओड़िशा में सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल का सफल परीक्षण किया
India successfully test fires quick reaction surface to air missile off the coast of Odisha. Two missiles were tested by the DRDO for the missile being developed for the Army. pic.twitter.com/5W9Hjmj45L
— ANI (@ANI) February 26, 2019
02:31 PM PM मोदीः साढ़े चार साल में गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा मकान बने
02:29 PM PM मोदीः ये बदला हुआ भारत है, जो नई रफ्तार से काम कर रहा
02:29 PM PM मोदीः देश के संशाधनों पर सभी का हक, यही सरकार का प्रयास
02:29 PM PM मोदीः OROP से सरकार ने 35,000 करोड़ फौजी भाइयों को दिए
02:27 PM PM मोदीः 'जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान' इसी भावना के साथ आगे बढ़ रहे
02:27 PM PM मोदीः बटन दबाते ही एक करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2 हजार की पहली किश्त पहुंची
02:21 PM चुरू में PM मोदीः जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा
02:12 PM PM मोदीः आज के इस पल में हम भारत के पराक्रमी वीरों को सर झुकाकर नमन करें
02:08 PM चुरू में PM मोदीः सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा
02:06 PM चुरू में PM मोदीः आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में
02:05 PM चुरू में PM मोदीः आज आपका मिजाज कुछ और अलग लग रहा है
01:47 PM पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खारः आपातकाल जैसे हालात
01:42 PM दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने पाक में एयर स्ट्राइक एक्शन की चीन को दी जानकारी
01:41 PM अमित शाहः आज की यह कार्रवाई नए भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प को दर्शाती है
01:27 PM ओड़िशा के CM नवीन पटनायकः देश की सुरक्षा के लिए IAF की कार्रवाई को सलाम
Salute the #IndianAirForce for pre-dawn air strikes on terror camps in defence of our Nation. #JaiHind
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) February 26, 2019
01:21 PM एयर स्ट्राइक पर लता मंगेशकर का ट्वीटः जय हिंद, जय हिंद की सेना
JAI HIND,JAI HIND Ki SENA.. https://t.co/waIKzkdyo7
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 26, 2019
01:04 PM CM नीतीश कुमारः केंद्र पर पूरा भरोसा, आतंकवाद के खिलाफ हो रही कार्रवाई उचित
01:03 PM भारत के एयर स्ट्राइक पर पाक ने OIC की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की
01:02 PM पाक संसद में OIC बैठक की बहिष्कार की मांग, OIC ने भारत को न्यौता दिया
12:57 PM जम्मू के सांबा सेक्टर में जारी फायरिंग में पाक रेंजर्स का एक जवान मारा गया
12:56 PM जम्मू के सांबा सेक्टर में सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन
12:52 PM लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजनः हमें हमारी सशस्त्र सेनाओं की क्षमता और शौर्य पर गर्व
12:51 PM पाकिस्तानी संसद में PM इमरान खान 'शर्म करो' के नारे लगे
12:48 PM जम्मू के कंचक क्षेत्र में सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन
12:45 PM गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर टैक्सी ड्राइवरों ने पांच किमी लंबा जाम लगाया
12:44 PM नवजोत सिद्धूः लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है
12:19 PM दिल्लीः एयर स्ट्राइक पर PM मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को जानकारी दी
Sources: Prime Minister Narendra Modi has briefed both President and Vice-President about the #IndianAirForce strike at JeM terror camp in Balakot across LoC. pic.twitter.com/mDvbAllu6s
— ANI (@ANI) February 26, 2019
12:17 PM दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई
12:03 PM अयोध्या मामलाः SC ने कहा-8 हफ्ते में CRPC की धारा 89 के तहत सुलह की कोशिश करें
12:02 PM अयोध्या मामलाः SC ने कहा-पार्टियां 6 हफ्ते में दस्तावेजों के अनुवाद पर संतुष्ट होकर कोर्ट को बताएं
11:39 AM विदेश सचिवः भारत की कार्रवाई में जैश के शीर्ष कमांडर मारे गए
11:36 AM विदेश सचिवः जैश के आतंकियों की और हमले की जानकारी थी
11:34 AM विदेश सचिवः खुफिया सूचना के आधार पर सैन्य कार्रवाई की गई
11:34 AM विदेश सचिवः बालाकोट में वायुसेना ने जैश के ठीकाने तबाह किए
11:33 AM विदेश सचिव वीके गोखलेः बिना पाक की जानकारी के आतंकी हमले संभव नहीं
11:32 AM विदेश सचिवः जैश पिछले 2 दशक से पाकिस्तान में सक्रिय
11:32 AM विदेश सचिवः पुलवामा में जैश ने जवानों पर हमला करवाया
11:31 AM दिल्लीः भारत की कार्रवाई पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
11:28 AM भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान के PM इमरान खान ने आपात बैठक बुलाई
11:15 AM दिल्लीः NSA ने प्रधानमंत्री मोदी को ऑपरेशन 100 फीसदी सफल बताया-सूत्र
11:13 AM सूत्रः मिराज के हमले को रोकने के लिए पाक की ओर से भेजे गए F 16 विमान
11:11 AM सूत्रः हमले के लिए पाक के खैबर पख्तूनख्वा तक गए भारतीय विमान
11:10 AM दिल्लीः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रेटर नोएडा का दौरा रद्द किया, नॉर्थ ब्लाक पहुंचे
11:06 AM मायावतीः काश, हमारी सेना को फ्री हैंड बीजेपी सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
11:05 AM मायावतीः PoK में घुसकर IAF के बहादुर जांबाजों की साहसिक कार्रवाई को सलाम
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
10:55 AM सुरक्षाबलों ने कच्छ सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
10:53 AM सूत्रः भारतीय वायुसेना ने 2 एयरबस का इस्तेमाल किया
10:49 AM दिल्लीः विदेश मंत्रालय के सचिव आज 11:30 बजे PC करेंगे
10:48 AM दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी PMO पहुंचे
10:43 AM दिल्लीः CCS बैठक के बाद निर्मला सीतारमण कार्रवाई के बारे में बताएंगी
10:34 AM दिल्लीः PM आवास पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली CCS बैठक खत्म
10:32 AM सूत्रः वायुसेना ने लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल किया
10:31 AM सूत्रः PoK के मुजफ्फराबाद के 30 किमी अंदर तक बालाकोट के पास हुई कार्रवाई
10:29 AM सूत्रः महज 21 मिनट में पूरी की गई एयरस्ट्राइक
10:23 AM गृह मंत्रालय के सूत्रः BSF को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट रहने का निर्देश
10:10 AM सूत्रः भारत की कार्रवाई 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर
10:08 AM दिल्लीः PM आवास पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में CCS की बैठक जारी
10:06 AM महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीसः हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
09:56 AM पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने आपात बैठक बुलाई
09:54 AM PoK में IAF के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर हाई अलर्ट
09:52 AM दिल्लीः राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण PM मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे
09:44 AM एयर स्ट्राइक पर राहुल गांधी का ट्वीटः मैं IAF के पायलट को सलाम करता हूं
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
09:36 AM दिल्लीः PM मोदी से मिलने राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण अपने घर से रवाना
09:34 AM NSA अजित डोभाल ने एयर स्ट्राइक पर PM मोदी को जानकारी दी
09:32 AM सूत्रः खुफिया एजेंसी को पाक के 13 लॉन्च पैड की जानकारी थी
09:17 AM सूत्रः सेना और वायुसेना आज कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस
09:17 AM सुब्रमण्यम स्वामीः पाकिस्तान का अस्तित्व खत्म करना है
09:05 AM सूत्रः PoK के मुजफ्फराबाद में भी आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह
09:04 AM सूत्रः PoK के बालाकोट-चकोटी में आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह
09:01 AM जैश-ए-मोहम्मद का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह
08:39 AM IAF सूत्रः पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई
08:38 AM IAF सूत्रः आज सुबह 3.30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट ने सीमापार आतंकी कैंप तबाह किया
IAF Sources: 12 Mirage 2000 jets took part in the operation that dropped 1000 Kg bombs on terror camps across LOC, completely destroying it pic.twitter.com/BP3kIrboku
— ANI (@ANI) February 26, 2019
08:33 AM IAF सूत्रः सीमापार आतंकी हवाई हमले में कई आतंकी ठीकाने और लॉन्च पैड तबाह
08:32 AM IAF सूत्रः सीमापार आतंकी संगठन जैश के कई आतंकी ठीकानों को तबाह किया
08:32 AM IAF सूत्रः सीमापार आतंकी कैंपों पर 1 हजार किलो के बम गिराए गए
IAF Sources: 1000 Kg bombs were dropped on terror camps across the LoC https://t.co/jpC2w5f8X7
— ANI (@ANI) February 26, 2019
08:24 AM J-K: NIA ने अलगाववादी नेता यासिन मलिक के घर छापा मारा
08:24 AM J-K: NIA ने श्रीनगर में कई जगहों पर छापा मारा
08:17 AM लखनऊः अपना दल में एक और विभाजन, MP हरिवंश सिंह ने बनाई नई पार्टी
07:45 AM केरलः षोरणूर के पास चेन्नई मंगलोर एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
07:32 AM दिल्ली: ITO फ्लाईओवर के पास ट्रक-बस में टक्कर, ट्रक ड्राइवर की मौत
#UPDATE: Truck driver succumbs to injuries. At least 15 people were injured in a collision between a truck and a bus near ITO flyover around 3 am today. https://t.co/uGMhExGBZN
— ANI (@ANI) February 26, 2019
06:54 AM दोपहर डेढ़ बजे गुवाहाटी में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
06:32 AM दिल्ली: आईटीओ फ्लाईओवर के पास ट्रक और बस के बीच टक्कर, 15 लोग घायल
Delhi: At least 15 people injured after a collision between a truck and a bus near ITO flyover around 3 am today. The bus was going from Anand Vihar to Uttam Nagar. Injured have been taken to hospital. pic.twitter.com/T3nD3tSxhn
— ANI (@ANI) February 26, 2019
06:10 AM पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, माकूल जवाब दे रही है भारतीय सेना
05:55 AM तमिलनाडु: रामेश्वरम के रामनाथ स्वामी मंदिर में शुरू हुआ महाशिवरात्रि महोत्सव
Tamil Nadu: Maha Shivaratri festival has begun in Rameswaram’s Ramanathaswami Temple with flag-hoisting ceremony, yesterday. pic.twitter.com/qmuGmZqhF6
— ANI (@ANI) February 26, 2019
05:44 AM यूपी के गाजीपुर से अमित शाह आज करेंगे कमल ज्योति अभियान की शुरुआत
05:31 AM टोंक के बाद आज राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी की रैली
05:12 AM राफेल विवाद में सुप्रीम कोर्ट में आज पुनर्विचार याचिकाओं पर होगी सुनावाई
04:50 AM आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की सुनवाई, 5 जजों की बेंच में सुना जाएगा मुद्दा
04:34 AM MP: भोपाल में सड़क पर बनाया गया पाकिस्तान का झंडा, लिखा पाकिस्तान मुर्दाबाद
Madhya Pradesh: Flag of Pakistan painted on road by locals in Bhopal with 'Pakistan Murdabad' written on it, to mark protest against the #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/RDTOeTqYgn
— ANI (@ANI) February 25, 2019
04:00 AM राहुल गांधी का असम दौरा आज, नॉर्थ-ईस्ट को-ऑर्डिनेशन कांग्रेस कमेटी की लेंगे बैठक
03:30 AM आज राबर्ट वॉड्रा ईडी के सामने हो सकते हैं पेश
03:00 AM बीजेपी आज पश्चिम बंगाल के 1000 मंडल ऑफिसों में करेगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
02:41 AM अरुणाचल हिंसा: कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
02:15 AM उड़ीसा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन
Odisha: Union Minister Dharmendra Pradhan at the inauguration of Smart Classrooms for students of Kendriya Vidyalayas in Bhubaneswar, yesterday. pic.twitter.com/mwXTuayAWX
— ANI (@ANI) February 25, 2019
01:44 AM मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र
01:18 AM MP: शिवराज ने पूछा, क्या इस दिन के लिए कांग्रेस सरकार को चुना था?
12:44 AM वाराणसी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का एक दिवसीय दौरा आज
12:33 AM चंद्रबाबू नायडू बोले- पीएम मोदी नमस्कार का जवाब भी नहीं देते हैं
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Amaravati: PM Modi never responds even when somebody offers him Namaskar. Modi did not respond to the salutation by Advani. He cheats even his guru. There is no actor better than Narendra Modi. (25.02.2019) https://t.co/PCK3mulTe4
— ANI (@ANI) February 25, 2019
12:05 AM सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अयोध्या मामले की सुनवाई
12:03 AM असम: आज गुवाहाटी जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
12:01 AM आज दिल्ली आएंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी