scorecardresearch
 

राजनीतिक अटकलों के बीच रजनीकांत और कमल हासन ने किया मंच साझा

राजनीति में हासन के साथ गठबंधन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा,‘यह समय बताएगा. देखिए आगे क्या होता है.’ रजनीकांत के विचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हासन ने कहा,‘वक्त हर मर्ज की दवा है. मैं इसका समर्थन करता हूं.’

Advertisement
X
कमल हासन और रजनीकांत
कमल हासन और रजनीकांत

राजनीतिक पारी शुरू करने को लेकर चल रहे कयासों के बीच तमिल फिल्म उद्योग से जुड़े दो शीर्ष अभिनेताओं रजनीकांत और कमल हासन ने बुधवार को एक कार्यक्रम में मंच साझा किया. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गत 31 दिसंबर को अपनी पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले रजनीकांत के साथ हासन एक फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए.

राजनीति में हासन के साथ गठबंधन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा,‘यह समय बताएगा. देखिए आगे क्या होता है.’ रजनीकांत के विचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हासन ने कहा,‘वक्त हर मर्ज की दवा है. मैं इसका समर्थन करता हूं.’ बता दें कि हासन अगले महीने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करेंगे.

अन्नाद्रमुक संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की मुख्य भूमिका वाली 1973 की सुपरहिट फिल्म उलगाम सुतरुम वालीबन की सीक्वल ‘किझाक्कु अफ्रीकाविल राजू’ के मुहूर्त के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Advertisement

बता दें कि कमल हासन अपनी राज्यव्यापी यात्रा का आगाज अपने गृह जनपद से करते हुए मदुरई, डिंडीगुल और सिंवगंगई जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम और उसकी दिशा का ऐलान 21 फरवरी को किया जाएगा.

गुरुवार को कमल हासन ने एक तमिल मैग्जीन में अपनी साप्ताहिक कॉलम के जरिए तमिल समुदाय के लोगों को साधने की कोशिश की. उन्होंने कॉलम में लिखा कि मैं राजनीति के जरिए अपने कर्तव्य को निभा रहा हूं. सबसे पहले मैं अपने चाहने वालों से मिलूंगा, लेकिन ये कोई सेलिब्रिटी की पार्टी जैसा नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement