कहते हैं कि अगर आपके दफ्तर का माहौल व टीम अच्छी हो और सारी सुविधाएं मिले तो काम बेहतर होता है. पुलिसकर्मियों के काम और दफ्तर के माहौल पर ध्यान दें तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर पुलिस स्टेशन अच्छा और सुविधाजनक हो तो तनाव कम होता है. गृह मंत्रालय ने देश के बेहतरीन और सुविधाजनक पुलिस स्टेशनों की सूची जारी की है. इस सूची में पहले नंबर पर राजस्थान के बीकानेर जिले का कालू पुलिस स्टेशन है. 2018 की रैंकिंग में दिल्ली का कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन ही टॉप 50 थानों में जगह बना पाया. इसे 39वीं रैंक मिली है.
सूची तैयार करने के लिए देश के 15,666 पुलिस स्टेशनों की जांच की गई. उनमें से 87 उम्दा पुलिस स्टेशन की सूची तैयार की गई. कालू पुलिस स्टेशन नंबर वन इसलिए बना क्योंकि वहां सभी सुविधाएं हैं. जैसे - रिक्रिएशनल सुविधाएं, महिला हेल्पडेस्क, पीने का पानी, वाई-फाई सर्वर्स आदि.
दूसरे नंबर पर मौजूद अंडमान-निकोबार का कैंपबेल बे पुलिस स्टेशन और तीसरे नंबर पर प.बंगाल के मुर्शिदाबाद का फरक्का पुलिस स्टेशन है. 2018 के सर्वे में देशभर के पुलिस थानों को शॉर्ट लिस्ट करने के बाद महिलाओं और एससी-एसटी के खिलाफ अपराध और संपत्ति से जुड़े मामलों में कार्रवाई के आधार पर थानों का मूल्यांकन किया गया. थानों में दर्ज एफआईआर के 60 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करने के आधार पर नंबर दिए गए.
ये हैं देश के टॉप टेन बेहतरीन पुलिस स्टेशन
बिहार और आंध्र प्रदेश पुलिस स्टेशन के बीच का अंतर
इस सूची में बिहार के सबसे ज्यादा 6 पुलिस स्टेशन हैं. इसके बाद 5 पुलिस स्टेशन के साथ आंध्र प्रदेश हैं. आइए जानते हैं कि दोनों राज्यों के पुलिस स्टेशन की रैंकिंग में कितना अंतर है...
बिहार - भागलपुर का जगदीशपुर (40), समस्तीपुर का दलसिंह सराय (70), बाघा का रामनगर (72), दरभंगा का लहेरीसराय (78), मोतिहारी का मेहसी (79) और मुजफ्फरपुर का साहेबगंज (87).
आंध्र प्रदेश- विजियानगरम का सीतानगरम (20), गुंटूर का टी.सनडोले (21), अनंतपुर का पुटलूर (23), विजियानगरम का पार्वतीपुरम (25) और विजियानगरम का बुडारायावाल्सा (30).
रैंकिंग के लिए देश के 15,666 थानों से लिया गया फीडबैक
बेहतरीन थानों की रैंकिंग के लिए देश के 15,666 पुलिस थानों से सवाल-जवाब किया गया. इसमें पता चला कि राजस्थान के कालू थाने में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही महिला हेल्प डेस्क, पीने के पानी की सुविधा और वाई-फाई सर्वर की सुविधा है. निकोबार के कैंपबेल बे पुलिस स्टेशन में भी महिलाओं के लिए अलग हेल्प डेस्क, चाइल्ड फ्रेंडली रूम, एक आईटी रूम और फरियादियों के लिए वेटिंग एरिया की सुविधा दी गई है. फरक्का पुलिस थाने में एयर कंडीशनर के साथ ही जिम और प्लेग्राउंड का इंतजाम है, यहां सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी उपकरण और ऑक्सीजन सिलेंडर भी हैं.