देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
10.00 PM: दिल्ली: महिला ने लगाया गैंगरेप का आरोप, अगवा करने के बाद गैंगरेप का आरोप, मंडावली थाने में एफआईआर दर्ज.
9.10 PM: टल
गया नरेंद्र मोदी और नीतीश का सियासी संग्राम, सूखे की वजह से 17 मार्च को
मुंबई में रैली नहीं करेंगे मोदी, इसी दिन दिल्ली में रैली करने वाले हैं
नीतीश.
8.40 PM: देश की महिलाओं को कृषि मंत्री शरद पवार की नसीहत, छेड़छाड़ करे तो लगाओ थप्पड़.
8.00 PM:
कोटा में पुलिस वालों की शर्मनाक करतूत, प्री-मेडिकल की कोचिंग कर रही
छात्रा को बनाया हवस का शिकार. एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार.
6.30 PM: ड्रग्स मामले में लुधियाना से गिरफ्तारी, फतेहगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार. ड्रग फैक्ट्री से सुनील कटियाल गिरफ्तार.
5.30 PM: मुंबई में नरेंद्र मोदी की रैली रद्द. महाराष्ट्र के सखे की वजह से रद्द हुई रैली. 17 मार्च को मुंबई में आयोजित होने वाली थी रैली.
5.00 PM: भारतीय
बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष का बयान. राम सिंह के आरोपों के आधार पर
विजेंदर सस्पेंड नहीं होंगे. बार-बार बयान बदल रहा है राम सिंह.
3.40 PM: ड्रग्स मामले पर फतेहगढ़ के SSP ने कहा, विजेंदर से हो सकती है पूछताछ
3.10 PM: डीएसपी
मर्डर केसः सीबीआई ने प्रतापगढ़ में कैम्प ऑफिस खोला. सीबीआई ने लोगों से
जानकारी मांगी. जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.
2.58 PM: घाटी में ताजा माहौल को देखते हुए अलगाववादी नेता यासीन मलिक को श्रीनगर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है.
2.10 PM: नोएडा
पुलिस ने बाइक और कार चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा. गैंग के चार लोगों को
पकड़ा. आरोपियों के पास से 14 बाइक और चार चाकू बरामद.
1.23 PM: एनआईएस
के अधिकारी आर एस रानावत ने कहा कि विजेंदर के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला
कल. उन्होंने कहा कि बॉक्सर राम सिंह को ट्रेनिंग कैंप से हटाया गया.
1.01 PM: बसपा ने साधा अखिलेश सरकार पर निशाना. बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजा भैया को हर हाल में गिरफ्तार किया जाए.
12.10 PM: धर्मनिरपेक्षता
पर मोदी के बयान का बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने किया समर्थन. नकवी
ने कहा कि बीजेपी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है.
11.45 AM: शहीद डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद से मिलने पहुंचे बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य. उनके साथ नसिमुद्दीन सिद्दकी भी है.
11.15 AM: मोदी का गुजरात मॉडल भारत में स्वीकार्य नहीं: प्रकाश करात
10.33 AM: आतंकी मंजर से पूछताछ में हुआ खुलासा, कई प्रसिद्ध मंदिर आतंकियों के निशाने पर हैं.
10.30 AM: आईबी के अलर्ट के बाद देश के 9 मंदिरों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
10.25 AM: देश के 9 मंदिरों में सुरक्षा कड़ी की गई.
10.14 AM: बाराबंकी के मंदिर में भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 5 जख्मी.
08.15 AM: नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को दिया गुजरात आने का न्योता.
07.11 AM: मंदी के वक्त लोगों ने गुजरात के विकास की ओर देखा: मोदी.
06.58 AM: हमारे सभी देवी-देवता प्रकृति से जुड़े: मोदी.
06.55 AM: यूरोप के कई देशों जितनी जनसंख्या गंगा किनारे: मोदी.
06.50 AM: महाकुंभ जैसा शानदार आयोजन भारत में: नरेंद्र मोदी
06.45 AM: महाशिवरात्रि पर इलाहबाद कुंभ में आखिरी स्नान को उमडे लोग, साधु संतो के साथ लाखों लोगों ने सुबह सुबह लगाई डुबकी.
05.45 AM: महाशिवरात्रि पर देश के तमाम मंदिरों में भी पहुंचे श्रद्धालु, कई जगहों पर पर शिव को जलाभिषेक.
05.40 AM: अमेरिका और कनाडा के भारतीयों को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी, आज सुबह गांधीनगर से संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए.
05.20 AM: पाकिस्तान
से लौटे अलगाववादी नेता यासीन मलिक, शिवसेना ने एयरपोर्ट पर घेरा, सफाई
में मलिक बोले- धरने में नहीं बुलाया था हाफिज सईद को.
05.15 AM:बिहार में गरीबों को रिझाने के लिए सीएम नीतीश का नया एलान, किश्तों में मिलेगी 3 बकरियां औऱ 45 मुर्गियां.
05.00 AM: सहवाग
को टीम से बाहर निकालने के पीछे कप्तान धोनी का हाथ, एक इंटरव्यू में
बोले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, कहा- धोनी की मर्जी के बगैर, वीरु को टीम
से बाहर करना नामुमकिन था