आस्था के महापर्व महाकुंभ का आज आखिरी स्नान है. 54 दिनों से चल रहा श्रद्धा और भक्ति का पर्व महाकुंभ आज ही खत्म हो जाएगा. शुभ संयोग ये भी है कि आज ही महाशिवरात्रि भी है और 237 सालों के बाद ये भक्ति योग बना है. इलाहाबाद के महाकुंभ में पुण्य की आखिरी डुबकी लगाने के लिए देश विदेश से लाखों लोग संगम तट पर मौजूद हैं.