scorecardresearch
 

नीतीश की रैली 'ON', मोदी का 'OFF'

17 मार्च को मुंबई में नरेंद्र मोदी की रैली थी, जिसके टलने की खबर है. मोदी की रैली टली तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका शक्ति परीक्षण भी टल गया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार
नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार

17 मार्च को मुंबई में नरेंद्र मोदी की रैली थी, जिसके टलने की खबर है. मोदी की रैली टली तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका शक्ति परीक्षण भी टल गया.

दिल्ली में इसी दिन नीतीश अधिकार रैली करने वाले हैं. दोनों रैलियों को लेकर मीडिया में खूब अटकलें चल रही थीं. तो क्या शक्ति परीक्षण टालने के लिए मोदी ने मुंबई में रैली ना करने का फैसला लिया?

पार्टी के मुताबिक महाराष्ठ्र में सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मोदी ने रैली टाल दी है लेकिन सियासी अटकलें यहीं है कि नीतीश से टकराव टालने के लिए मोदी की रैली टली है.

Advertisement
Advertisement