scorecardresearch
 

श्रीराम कॉलेज नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद के मौजूदा सत्र का हवाला देकर दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) का न्योता स्वीकार करने में अक्षमता जतायी है. कॉलेज ने हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने यहां आमंत्रित किया था.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद के मौजूदा सत्र का हवाला देकर दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) का न्योता स्वीकार करने में अक्षमता जतायी है. कॉलेज ने हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने यहां आमंत्रित किया था.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों ने रविवार को बताया कि एसआरसीसी को 19 फरवरी को खेद जताने के लिये एक पत्र भेजा गया. इसकी वजह यह बतायी गयी है कि संसद का सत्र चलने के दौरान प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रमों के अलावा किसी अन्य आयोजन में शरीक नहीं होते हैं.

इससे पहले कॉलेज के प्राचार्य पी सी जैन ने बताया था कि उन्होंने वार्षिक दिवस समारोह के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद के बजट सत्र में व्यस्त हैं लेकिन कालेज उम्मीद कर रहा है कि वह बजट सत्र के अवकाश के समय की कोई तिथि देंगे.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने छह फरवरी को एसआरसीसी में विद्यार्थियों को संबोधित किया था.

मोदी को आमंत्रित करने के फैसले को सही बताते हुए कॉलेज के जैन ने कहा, ‘हमने कुछ गलत नहीं किया. लोकतंत्र में हमें हर तरह के लोगों के विचार सुनने का अधिकार है और कॉलेज ने कुछ गलत नहीं किया.’

Advertisement
Advertisement