scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति बैंगलोर धमाके से चिंतित

बेंगलूर में शनिवार को हुए विस्फोट के बाद न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये दल का फैसला करने से पहले इस घटना को गंभीरता से ले रही है.

Advertisement
X

बेंगलूर में शनिवार को हुए विस्फोट के बाद न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये दल का फैसला करने से पहले इस घटना को गंभीरता से ले रही है.

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मैच से 45 मिनट पहले कल चिन्नास्वामी स्टेडियम के एक गेट पर धमाका हुआ था.

हालांकि एक घंटे की देरी के बाद मैच का आयोजन किया गया लेकिन न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति की चिंता बढ़ गयी है, जिसने सरकार की प्रमुख सुरक्षा समिति से सलाह मांगी है.

न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति (एनजेडओसी) ने एक बयान में कहा, ‘एनजेडओसी इसी के अनुसार काम करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘एथलीटों की सुरक्षा ही संगठन की पहली प्राथमिकता है.’ राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन तीन से 14 अक्तूबर को दिल्ली में कराया जायेगा और विदेशी टीमें पहले भी सुरक्षा पर चिंता व्यक्त कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement