आईपीएल के दोनों ही सेमीफाइनल मैच बैंगलोर की जगह नवी मुंबई में खेला जाएगा. कार्यक्रम के अनुसार दोनों ही सेमीफाइनल बैंगलोर में खेला जाना था.
लेकिन 17 अप्रैल को मुंबई और बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले से ठीक पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दो विस्फोटों की वजह से एहतियातन यह फैसला लिया गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के दोनों ही सेमीफाइनल तय कार्यक्रम के अनुसार 21 और 22 अप्रैल को खेला जाना था.