केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने महिला आरक्षण विधेयक को बड़ा कदम करार देते हुए संकल्प लिया कि उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस इस विधेयक का समर्थन करेगी.
उन्होंने कहा, ‘हम महसूस करते हैं कि वक्त आ गया है. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये कदम उठाए जाने चाहिये. मुझे यकीन है कि महिला आरक्षण विधेयक संसद के दोनों सदनों में बिना किसी परेशानी के पारित हो जाएगा.’