भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि संसद और विधान सभाओं में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार जिस किसी रूप में विधेयक लाएगी, भाजपा उसका समर्थन करेगी.
कांग्रेस अपना वादा भूल रही है
पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक का यहां उदघाटन करते हुए सिंह ने कहा कि संप्रग सरकार ने 15 वीं लोकसभा के अपने सौ दिनों के कार्यकाल के भीतर महिला आरक्षण विधेयक लाने का आश्वासन दिया था लेकिन यह पूरा नहीं हुआ.
गरीबी के आधार पर आरक्षण मिले
उन्होंने कहा कि भाजपा हर रूप में इस विधेयक को समर्थन देने के लिए तैयार है लेकिन केंद्र की नीयत में खोट दिखाई देती है. कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा रहा है कि कहना कुछ और करना कुछ और. सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जातियों और मजहबों को बांटने का काम करती है और उसने देश में सामाजिक समरसता पैदा नहीं होने दी. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण की बजाय गरीबी के आधार पर आरक्षण की पक्षधर है.
चीनी घुसपैठ का विरोध नहीं कर पा रही है सरकार
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नियंत्रण रेखा का चीन और पाकिस्तान द्वारा बराबर उल्लंघन किया जा रहा है. हाल ही में भारतीय सीमा में चीनी हेलीकाप्टरों द्वारा किये घुसपैठ का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार इस पर समुचित तरीके से विरोध तक नहीं दर्ज कर रही है.