scorecardresearch
 

NewsWrap: कोलकाता में तीन साल में सबसे बड़ा पुल हादसा, पढ़ें,सुबह की बड़ी खबरें

कोलकाता में भीड़भाड़ वाले अलीपुर इलाके में 50 साल पुराना यह पुल व्यस्त समय के दौरान करीब पौने पांच बजे ढह गया और रेल लाइन पर गिरा. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement
X
कोलकाता में पुल हादसा (रॉयटर्स)
कोलकाता में पुल हादसा (रॉयटर्स)

कोलकाता के दक्षिणी क्षेत्र में डायमंड हार्बर रोड पर स्थित 50 साल पुराने पुल का एक हिस्सा मंगलवार शाम को ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 21 अन्य लोग घायल हो गए. पिछले साढ़े पांच साल में कोलकाता में हुआ ये तीसरा पुल हादसा है. वहीं  बीजेपी के पूर्व सांसद तरुण विजय का ट्विटर अकाउंट मंगलवार देर रात हैक कर लिया गया. उनके ट्विटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में लगातार कई ट्वीट किए गए. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1- कोलकाता: 5 साल में तीसरा पुल हादसा, एजेंसियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू

कोलकाता के दक्षिणी क्षेत्र में डायमंड हार्बर रोड पर स्थित 50 साल पुराने पुल का एक हिस्सा मंगलवार शाम को ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 21 अन्य लोग घायल हो गए. जबकि कई वाहन नीचे दब गए. बुधवार को भी हादसे की जगह राहत बचाव कार्य जारी है. पिछले साढ़े पांच साल में कोलकाता में हुआ ये तीसरा पुल हादसा है.

Advertisement

2-तरुण विजय का राहुल को समर्थन-मोदी पर वार, फिर बोले- ट्वीट करने वाले को निकाला

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद तरुण विजय का ट्विटर अकाउंट मंगलवार देर रात हैक कर लिया गया. उनके ट्विटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में लगातार कई ट्वीट किए गए. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ये ट्वीट डिलीट किए.

3- जापान में 25 साल का सबसे भीषण तूफान, 8 की मौत, 800 उड़ानें रद्द

जापान में मंगलवार को पिछले 25 साल का सबसे शक्तिशाली तूफान आया. देश में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.

4- जिम्बाब्वे के मुख्य कोच के बेटे को मिजोरम टीम में मिली जगह

जिम्बाब्वे के मुख्य कोच लालचंद राजपूत का बेटा अखिल (25 साल) इस बार रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण कर रही मिजोरम की टीम में मेहमान खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. मिजोरम ने अखिल के अलावा पंजाब के 29 साल के हरफनमौला तरुवर कोहली और कर्नाटक के 27 साल के लेग स्पिनर सिनान अब्दुल खादिर से भी करार किया है.

5- टीचर्स डे पर सुपर-30 का नया पोस्टर, स्टूडेंट्स के साथ दिखे ऋतिक

5 सितंबर यानि टीचर्ड डे के दिन ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 के तीन नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. सभी में वे अपने स्टूडेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं. पहली नजर में पोस्टर और ऋतिक रोशन का लुक इंप्रेसिव लगता है.

Advertisement
Advertisement