scorecardresearch
 

मणिपुर में सेना के काफिले पर हमला करने वाले संगठन के उग्रवादी गिरफ्तार

सेना के एक काफिले पर 04 जून को घात लगाकर किए गए हमले के बाद मणिपुर में एनएससीएन (के) के दो उग्रवादियों समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सेना के एक काफिले पर 04 जून को घात लगाकर किए गए हमले के बाद मणिपुर में एनएससीएन (के) के दो उग्रवादियों समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

मणिपुर पुलिस के मुताबिक, इंफाल पश्चिम जिला पुलिस के कमांडो ने गत गुरवार को लम्फेल पुलिस थाना क्षेत्र के एक सुपर मार्केट में एक तलाश अभियान के दौरान एनएससीएन (के) के अमामचत इलाके के स्वयंभू अध्यक्ष खुमलो अबी अनल को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि वह चंदेल जिले के लाम्बुंग गांव का रहने वाला है. इसमें बताया गया है कि पुलिस कमांडो ने 11 जून को इम्फाल पश्चिम जिले के सागोलबंद सलाम लीकाई में तलाशी के दौरान एनएससीएन (के) के एक अन्य सदस्य पाम्मेई काकीलोंग उर्फ कलिंग 9310 को गिरफ्तार किया जो तामेंगलोंग जिले के चिंगखुलोंग गांव का रहने वाला है.

इससे पहले इंफाल पुलिस कमांडो और 40 असम राइफल्स ने 10 जून को इंफाल पूर्वी जिले के कियामगेई गांव में एक संयुक्त तलाश अभियान चलाकर प्रतिबंधित कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-एमसी) के कार्यकर्ता मोहम्मद जाहिद अली को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement