scorecardresearch
 

भारत के राजनैतिक प्रतिष्ठान लश्कर के निशाने पर: अमेरिकी थिंक टैंक

भारत के परिवहन तथा आर्थिक बुनियादी ढांचे और राजनीतिक प्रतिष्ठानों के लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर होने की चेतावनी देते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग के एक थिंक टैंक ने कहा है कि आतंकी संगठन का अब भी आईएसआई से वित्तपोषण हो रहा है और कराची स्थित दाउद इब्राहीम की डी कंपनी उसे मदद दे रही है.

Advertisement
X

भारत के परिवहन तथा आर्थिक बुनियादी ढांचे और राजनीतिक प्रतिष्ठानों के लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर होने की चेतावनी देते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग के एक थिंक टैंक ने कहा है कि आतंकी संगठन का अब भी आईएसआई से वित्तपोषण हो रहा है और कराची स्थित दाउद इब्राहीम की डी कंपनी उसे मदद दे रही है.

अमेरिकी आर्मी वार कॉलेज के स्ट्रैटेजिक स्ट्डीज इंस्टीट्यूट ने कहा कि अल.कायदा से करीबी संबंध होने के बावजूद लश्कर दक्षिण एशिया में अलग आतंकवादी संगठन बना रहेगा और उसे अब भी पाकिस्तान की सुरक्षा और खुफिया निकायों तथा अन्य से कुछ हद तक सहायता मिल रही है.

उसने कहा कि इससे लश्कर को आगे भविष्य में पाकिस्तान के सुरक्षित ठिकानों से भारत में मुंबई जैसे आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही वह इंडियन मुजाहिदीन को निर्देश एवं सहायता देने लायक हो जाएगी.

Advertisement

रेयन क्लार्क द्वारा लिखी गई 117 पृष्ठों की रिपोर्ट में पहली बार इस संगठन का विस्तृत विश्लेषण किया गया है.

इसमें कहा गया है कि चिंताजनक तथ्य यह है कि भारत में लश्कर की गतिविधियों का उन्नयन हुआ है और उसने देश भर में काम करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट में आशंका व्यक्त की गई है कि वे परिवहन, आर्थिक बुनियादी ढांचे और राजनीतिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement