अब तो पूरी दुनिया जानती  है कि मुंबई पर हमला करने वाले दसों आतंकवादी पाकिस्तानी थे. लेकिन ये दसों आवारा और घर से भागे या निकाले हुए थे. इनकी आवारगी ही इन्हें लश्कर का भरोसेमंद आतंकवादी बना गई.