scorecardresearch
 

कांग्रेस सोमवार को लॉन्च करेगी किताब, 'छह महीने पार, यू टर्न सरकार'

अनुच्छेद 370 से लकेर ब्लैकमनी रखने वालों के नाम बताने तक. एनसीपी से समर्थन ना लेने के ऐलान से लेकर आधार कार्ड की अनिवार्यता तक. पिछले छह महीन के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार पर कई मुद्दों पर पलटने यानी यू टर्न लेने का आरोप लगा है. कांग्रेस अब इन सभी मुद्दों को एक किताब की शक्ल में लोगों की बीच लाने जा रही है.

Advertisement
X
अजय माकन ने किताब का यह कवर ट्विटर पर शेयर किया है
अजय माकन ने किताब का यह कवर ट्विटर पर शेयर किया है

अनुच्छेद 370 से लकेर ब्लैकमनी रखने वालों के नाम बताने तक. एनसीपी से समर्थन ना लेने के ऐलान से लेकर आधार कार्ड की अनिवार्यता तक. पिछले छह महीने के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार पर कई मुद्दों पर पलटने यानी यू टर्न लेने का आरोप लगा है. कांग्रेस अब इन सभी मुद्दों को एक किताब की शक्ल में लोगों की बीच लाने जा रही है और यह किताब सोमवार को सबसे सामने रखी जाएगी.

पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर #UTurnSarkar हैशटैग से बीजेपी सरकार के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन ने अपने अलग-अलग ट्वीट में सरकार के ऐसे फैसले गिनाए हैं.

अजय माकन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कांग्रेस बीजेपी के छह महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करेगी. साथ ही एक किताब को भी लॉन्च किया जाएगा जिसका नाम रखा गया है, 'छह महीने पार, यू टर्न सरकार'.

Advertisement
Advertisement