जम्मू कश्मीर को खास संवैधानिक दर्जा देने वाली धारा 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार के राज्य मंत्री और जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह के बयान के बाद राजनीतिक रस्साकशी तेज हो गई है. जितेंद्र ने कहा था कि इस धारा पर बहस होनी चाहिए. इस पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बोले कि या तो धारा 370 रहेगी या जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा ही नहीं रहेगा. वहीं, आरएसएस के नेता एमजी वैद्य ने धारा 370 मामले पर कहा कि इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए और उसके बाद जो भी नतीजे सामने आएं वो सभी को मान्य होनी चाहिए.