scorecardresearch
 

हनुमान जयंती पर 'केसरिया' हुए CONG नेता कमलनाथ, नरम हिंदुत्व का सहारा?

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र सिमरिया में इस बार जोर-शोर से हनुमान जयंती का पर्व को मना रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में कमलनाथ
सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में कमलनाथ

2019 में बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए अब कई कांग्रेसी नेता भी नरम हिंदुत्व की राह पकड़ने लगे हैं. इसकी एक बानगी मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती के मौके पर देखने को मिल रही है. कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र सिमरिया में इस बार जोर-शोर से इस पर्व को मना रहे हैं.

कपीश की शरण में कमलनाथ
कमलनाथ ने सुबह 8 बजे सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 111 मीटर ऊंची हनुमान प्रतिमा का पूजन किया. ये देश की सबसे ऊंची हनुमान मूर्तियों में से एक है. भक्त इसे चमत्कारी असर रखने वाली प्रतिमा मानते हैं.मंदिर को 2 साल पहले कमलनाथ ने ही बनवाया था. इसके बाद हुए हनुमान अभिषेक और आरती में बड़ी तादाद में लोग शरीक हुए. सुबह गदा पूजन के बाद कमलनाथ गदा यात्रा की अगुवाई करेंगे. ये यात्रा सिमरिया के कई इलाकों से गुजरकर सिमरिया मंदिर में खत्म होगी. इसके अलावा दोपहर को रुद्र महाभिषेक, आरती और महाप्रसाद का वितरण होगा. साथ ही स्थानीय भजन मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगी. उत्सव शाम को अनूप जलोटा की भजन संध्या के साथ खत्म होगा.

Advertisement

कांग्रेसी दिग्गजों के गढ़ में सेंध की तैयारी?
मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी की कोशिश है कि एक बार फिर जीत का परचम लहराया जाए. इसके लिए पार्टी ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कांग्रेसी दिग्गजों के असर वाले इलाकों पर खास ध्यान देने की रणनीति बनाई है.

Advertisement
Advertisement