scorecardresearch
 

सीबीआई की मांग, क्वात्रोच्चि के खिलाफ मामला बंद हो

सीबीआई ने आज दिल्ली की एक अदालत में आवेदन किया और इतालवी व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोच्चि के खिलाफ बोफोर्स घोटाले को बंद करने की मांग की.

Advertisement
X

सीबीआई ने आज दिल्ली की एक अदालत में आवेदन किया और इतालवी व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोच्चि के खिलाफ बोफोर्स घोटाले को बंद करने की मांग की.

क्वात्रोच्चि के प्रत्यर्पण के सभी प्रयास नाकाम
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कावेरी बावेजा के समक्ष दाखिल याचिका में सीबीआई ने कहा कि मुकदमे के लिए क्वात्रोच्चि के प्रत्यर्पण के सभी प्रयास नाकाम रहे हैं. जांच एजेंसी ने वकील अजय अग्रवाल की याचिका का विरोध किया, जिन्होंने निजी तौर पर मामले को बंद किये जाने की रिपोर्ट को खारिज करने के लिए याचिका दाखिल की थी. सीबीआई ने इस आधार पर विरोध किया कि अग्रवाल को मामले में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है.

फैसला करने में अदालत की भूमिका सीमित
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल :एएसजी: पी.पी. मल्होत्रा ने कहा कि आवेदन पर फैसला करने में अदालत की भूमिका सीमित है और सीबीआई की याचिका को केवल इस आधार पर खारिज किया जा सकता है कि यह अंसगत विचारों के तहत दाखिल की गयी है और जांच एजेंसी ने अपना दिमाग नहीं लगाया है.

Advertisement
Advertisement