scorecardresearch
 

देश की सबसे महंगी हुई धमाकों के आरोपी याकूब मेमन की फांसी

नागपुर सेंट्रल जेल में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन को सुबह 6:30 बजे फांसी दे दी गई. उससे पहले याकूब के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी देकर मांग की थी कि उसकी फांसी की सजा पर 14 दिनों की रोक लगाई जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नई याचिका खारिज कर दिया.

Advertisement
X
याकूब की फांसी देश की सबसे महंगी फांसी बन गई है.
याकूब की फांसी देश की सबसे महंगी फांसी बन गई है.

नागपुर सेंट्रल जेल में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन को सुबह 6:30 बजे फांसी दे दी गई. उससे पहले याकूब के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी देकर मांग की थी कि उसकी फांसी की सजा पर 14 दिनों की रोक लगाई जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नई याचिका खारिज कर दिया. नागपुर सेंट्रल जेल में याकूब की फांसी के लिए हैंगिंग शेड पर करीब 23 लाख रुपए खर्च करके लोहे का एक सुरक्षा कवच तैयार किया गया था. इस तरह ये फांसी देश की सबसे महंगी फांसी बन गई है.

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर सेंट्रल जेल को इसके लिए करीब 23 लाख रुपये दिया था. इससे फांसी के लिए एक मजबूत हैंगिंग शेड तैयार किया गया. यह लोहे का ऐसा सुरक्षा कवच है, जिसे भेदना किसी के वश का नहीं है. बताया जा रहा है कि 1970 में पुणे के येरवडा जेल से इंटरनेशनल स्मगलर डैनियल हैली वॉलकॉट को हेलिकॉप्टर से भगाने की कोशिश हुई थी. सरकार नहीं चाहती कि इस तरह कोई कोशिश इस बार हो सके.

Advertisement
Advertisement