scorecardresearch
 

बीसीसीआई ने ललित मोदी को तीसरा नोटिस जारी किया

लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी को चैन की सांस नहीं लेने देगा जिनको सोमवार को आईपीएल-3 के थियेटर अधिकार देने के लिये बीसीसीआई ने तीसरा नोटिस जारी किया.

Advertisement
X

लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी को चैन की सांस नहीं लेने देगा जिनको सोमवार को आईपीएल-3 के थियेटर अधिकार देने के लिये बीसीसीआई ने तीसरा नोटिस जारी किया.

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘मोदी को आईपीएल के थियेटर अधिकारों को लेकर तीसरा नोटिस जारी किया गया है.’ मोदी को इससे पहले दो नोटिस जारी किये गये थे. इनमें से पहला नोटिस आईपीएल-3 के समापन के तुरंत बाद जारी किया गया था जबकि दूसरा नोटिस इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) चेयरमैन जाइल्स क्लार्क के ई मेल के आधार पर छह मई को दिया गया था.

मोदी को आईपीएल-3 के समाप्त होने के तुरंत बाद निलंबित कर दिया गया था. आईपीएल में 12 नवंबर 2009 को घोषणा की थी कि इंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स डायरेक्ट (ईएसडी) ने इस लीग के 2010 से 2019 तक होने वाले मैचों के लिये 330 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगायी है.

Advertisement
Advertisement