scorecardresearch
 

रामदेव बनाम सरकार: हलचल भरा दिन, LIVE अपडेट

दिल्‍ली पुलिस ने अपना बर्बर चेहरा एक बार फिर अपनी ही जनता को दिखा दिया. पुलिस ने देर रात लाठियों, आंसू गैस के गोलों और ताक़त के बूते सवा दो घंटे के अंदर बाबा रामदेव के सत्याग्रह को ख़त्म करा दिया. इस हलचल भरे दिन के पल-पल की जानकारी.

Advertisement
X

दिल्‍ली पुलिस ने अपना बर्बर चेहरा एक बार फिर अपनी ही जनता को दिखा दिया. पुलिस ने देर रात लाठियों, आंसू गैस के गोलों और ताक़त के बूते सवा दो घंटे के अंदर बाबा रामदेव के सत्याग्रह को ख़त्म करा दिया. इस हलचल भरे दिन के पल-पल की जानकारी.
9:30PM: मायावती से दुबारा बात करुंगा: बाबा रामदेव
9:30PM: हरिद्वार में ही शुरू होगा अनशन: रामदेव
8:45PM: नोएडा में अनशन करने पर सीएम मायावती ने किया इंकार.
8:30PM: रामदेव को मुजफ्फरनगर से लौटाया गया, मुजफ्फरनगर में धारा 144 लागू.
8:20PM: बाबा रामदेव रात 9 बजे से हरिद्वार में सत्‍याग्रह पर बैठेंगे.
8:10PM: बिहार के उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र ने रामलीला मैदान में रावणलीला की.
8:05PM: अरुण जेटली ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों की भाषा अशोभनीय है.
8:02PM: अपने गिरेबान में झांके सरकार: मुलायम सिंह यादव. 
6:45PM: अन्‍ना हजारे 8 तारीख को जंतर-मंतर पर विरोधस्‍वरूप एक दिन का उपवास रखेंगे.
6:43PM: महिलाओं पर लाठीचार्ज करना तो और भी गंभीर बात है: अन्‍ना हजारे
6:42PM: अन्‍ना हजारे ने कहा कि सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है.
6:38PM: अन्‍ना हजारे ने कहा कि दमन की कार्रवाई मानवता के नाम पर कलंक है.
6:30PM: बाबा रामदेव के मसले पर सोनिया गांधी के घर पर बैठक शुरू.
5:40PM: अब दिल्‍ली के निकट किसी नए स्‍थान पर सत्‍याग्रह करेंगे बाबा रामदेव.
5:35PM: रामदेव ने आरोप लगाया कि उनके निजी सचिव की टांगें तोड़ी गईं.
5:30PM: बाबा रामदेव ने कहा कि वे अब भी अनशन पर हैं.
5:22PM: रात के वक्‍त गिरफ्तारी पर रामदेव ने उठाए सवाल.
5:20PM: रामदेव ने कहा कि वे मानवाधिकार आयोग में अपील करेंगे.
5:17PM: रामदेव ने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई के बाद एक महिला कार्यकर्ता को लकवा हुआ.
5:14PM: रामदेव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि वे रविवार शाम को स्‍थान बताकर सत्‍याग्रह करने बैठेंगे.
5:12PM: यह मेरे जीवन का ऐतिहासिक समय है: बाबा रामदेव
5:10PM: बाबा रामदेव फिर मीडिया के सामने आए.
2:10PM: बाबा रामदेव ने कहा कि उनके साथ जानवरों जैसा सलूक हुआ.
2:04PM: अत्‍याचार देखकर मेरी आत्‍म कांप उठी: बाबा रामदेव
1:55PM: बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई जायज थी: कपिल सिब्‍बल
1:40PM: मैंने महिलाओं के वस्‍त्र शौकिया नहीं पहने: बाबा रामदेव
1:29PM: हिंदुस्‍तान के अलग-अलग हिस्‍सों से आए कार्यकर्ता घायल हुए: बाबा रामदेव
1:27PM: सरकार ने मेरे साथ धोखा किया: बाबा रामदेव
1:25PM: अभी मेरा अनशन खत्‍म नहीं हुआ है: बाबा रामदेव
1:22PM: ये लोकतंत्र की हत्‍या है: बाबा रामदेव
1:20PM: मैं महिलाओं के कपड़े पहनकर रामलीला मैदान से निकला: बाबा रामदेव
1:10PM: पुलिस के लोगों ने जमकर बल प्रयोग किया: बाबा रामदेव
1:05PM: लोगों के साथ बर्बरतापूर्ण व्‍यवहार हुआ: बाबा रामदेव
12:58PM: मेरा एनकाउंटर करने की साजिश थी: बाबा रामदेव
12:55PM:कपिल सिब्‍बल कुटिल और शातिर इं‍सान: बाबा रामदेव
12:51PM: जलियावाला बाग जैसा कांड हो सकता था: बाबा रामदेव
12:50PM: अपने प्रेस काफ्रेंस में रो पड़े बाबा रामदेव
12:08PM: संसद का आपातकालीन सत्र बुलाया जाए: आडवाणी
12:05PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस कार्रवाई के लिए माफी मांगे: आडवाणी
11:59AM: बाबा रामदेव की गिरफ्तारी और लोगों पर लाठीचार्ज की तुलना जलियांवाला बाग कांड और आपातकाल की तरह: लालकृष्ण आडवाणी
11:56AM:  कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार सबसे ‘बड़ी ठग’: मुलायम सिंह यादव
11:55AM: समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी आलोचना की.
11:51AM: दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने नई दिल्ली जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दिया है.
11:50AM:
पुलिस ने नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लगाई.
11:45AM: बाबा रामदेव हरिद्वार स्थित अपने आश्रम पतंजलि पीठ पहुंचे.
11:30AM:
सफेद रंग की कार में बैठकर हरिद्वार जा रहे हैं बाबा रामदेव
11:11AM: रामदेव को लेकर सरकार ने कहा कि उसने अपने समर्थकों को भी झांसे में रखा.
11:08AM: रामदेव समर्थकों का हरिद्वार में हंगामा
11:05AM: कानून की मर्यादाएं तोड़ी गई: नरेंद्र मोदी
11:02AM: भ्रष्‍टाचार पर बात की तो डर गई केंद्र सरकार: नरेंद्र मोदी
10:58AM: रामदेव से डर गई सरकार: नरेंद्र मोदी
10:39AM: कपिल सिब्‍बल ने पुलिसिया कार्रवाई को सही बताया.
10:37AM:
कपिल सिब्‍बल ने कहा कि रामदेव के पास सत्‍याग्रह का अनुमति पत्र नहीं था.
10:34AM: बाबा रामदेव देहरादून पहुंच चुके हैं.
10:14AM: भाजपा इस मुद्दे पर 24 घंटे का आंदोलन करेगी.
10:13AM: इस घटना के बाद आपातकाल की याद आई: नितिन गडकरी
10:12AM: रामदेव पर पुलिसिया कार्रवाई निंदनीय: नितिन गडकरी
10:11AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के कहने पर हुई कार्रवाई: नितिन गडकरी
10:10AM: लोकतंत्र कलंकित हुआ: नितिन गडकरी
9:58AM: बाबा रामदेव का विमान दिल्‍ली से 9:53 बजे उड़ान भरी.
9:55AM: बाबा रामदेव को विशेष विमान से देहरादून भेज दिया गया है.
9:35AM: हेलीकॉप्‍टर को हरिद्वार में उतारने की अनुमति मिल गई है.
9:28AM:सफदरजंग हवाईअड्डे पर हेलीकॉप्‍टर खड़ी है.
9:17AM: सफदरजंग हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई गई.
9:11AM: बाबा रामदेव को जल्‍दी ही हेलीकॉप्‍टर से हरिद्वार भेजा जाएगा.
9:09AM: दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर ने कहा, बाबा रामदेव पुलिस हिरासत में हैं.
9:07AM: संघ के प्रवक्‍ता राम माधव ने कहा, सरकार बाबा के आंदोलन से डर गई है.
9:05AM: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि रामदेव उत्तराखंड में अनशन जारी रख सकते हैं.
8:59AM: पुलिस की कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं: दिग्विजय सिंह
8:57AM: बाबा रामदेव के अनशन का अनुमति नहीं थी: दिग्विजय सिंह
8:55AM: बाबा रामदेव ने जनता को ठगा है: दिग्विजय सिंह
7:47AM: बाबा रामदेव को हेलीकॉप्‍टर से हरिद्वार ले जाया जाएगा.
7:45AM: पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबा रामदेव दिल्‍ली के सफदरजंग थाने में हैं.
7:21AM: रामदेव को छोड दिया गया है: पुलिस सूत्र
7:19AM: रामदेव को गुड़गांव में रखा गया है: पुलिस सूत्र
7:17AM: सत्‍याग्रह में आए लोग परेशान दिल्‍ली के सड़कों में घूमते देखे जा रहे हैं.
7:15AM: पुलिसिया कार्रवाई के बाद रामलीला मैदान प्रशासन के कब्‍जे में.

Advertisement
Advertisement