scorecardresearch
 

सुर की सियासत शिवसेना का एजेंडाः उद्धव

राज ठाकरे की सुर की सियासत क्या असल में शिवसेना का एजेंडा था. कम से कम उद्दव का तो यही दावा है. आज तक से खास बातचीत में उद्धव ने बताया कि क्या है 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए क्या है उनकी तैयारी और कैसे राज ठाकरे ने हाईजैक कर लिया शिवसेना का एजेंडा.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

राज ठाकरे की सुर की सियासत क्या असल में शिवसेना का एजेंडा था. कम से कम उद्दव का तो यही दावा है. आज तक से खास बातचीत में उद्धव ने बताया कि क्या है 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए क्या है उनकी तैयारी और कैसे राज ठाकरे ने हाईजैक कर लिया शिवसेना का एजेंडा.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की ही आशा भोंसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और दे दी है चेतावनी कि आशा भोंसले अगर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ सुर का मंच साझा करती हैं तो ये उन्हें बर्दाश्त नहीं. लेकिन सुर के जरिए छिड़े इस संग्राम में अब एक नाम और जुड़ गया है.

उद्धव ठाकरे, शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष और राज ठाकरे के चचेरे भाई का. पाकिस्तानी कलाकारों को मोहरा बनाकर राज ने इस खेल में पहली चाल तो चल दी लेकिन उद्धव अब ये कहकर राज को चेकमेट करने की कोशिश कर रहे हैं कि पाक कलाकारों का विरोध तो शिवसेना के एजेंडे में पहले से रहा है.

आशा भोंसले के विरोध के मामले में भी उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर निशाना साधा कि विरोध सिर्फ आशा ताई का ही क्यों. बातो बातों में जब उद्धव से ये पूछा गया कि क्या 2014 के चुनाव में महाराष्ट्र में एमएनएस के साथ नया चुनावी गठबंधन सामने आएगा तो उन्होंने न ही इसका खंडन किया और न ही इसके लिए हामी भरी.

Advertisement

शिवसेना शुरू से पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट मैचों का विरोध करती आई है लेकिन इस बार सुनिए क्या है इसकी वजह. उद्धव ने और भी कई मुद्दों पर आजतक से बेबाक बात की.

बातचीत में यही निकलकर सामने आया कि शिवसेना किसी भी तरीके से ये हजम नहीं कर पा रही है कि उनके पुराने मुद्दों को कोई और पार्टी हाईजैक करके कैसे अपना बना सकती है. फिर वो चाहे राज ठाकरे ही क्यों न हों.

Advertisement
Advertisement