शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मांग की कि मुंबई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को सरेआम फांसी दी जाए.
मुंबई हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने यह जानना भी चाहा कि 2001 में संसद पर हुए हमले के मामले में मौत की सजा पाए अफजल गुरु को क्यों न जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए.
ठाकरे ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कसाब की मौत की सजा बरकरार रखने पर अपनी टिप्पणी में कहा कि देश के दुश्मनों पर दया किस बात की. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने उम्मीद जताई कि कसाब को जल्द से जल्द सजा दी जाएगी.