scorecardresearch
 

बम धमाकों का आरोपी रियाज भटकल हुआ ढेर?

देश के कई शहरों में हुए बम धमाकों के आरोपी रियाज भटकल के मारे जाने की खबर है. हालांकि इस खबर की कहीं से भी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने दावा किया है कि कराची में उसके गुर्गों ने रियाज भटकल को मार गिराया.

Advertisement
X

देश के कई शहरों में हुए बम धमाकों के आरोपी रियाज भटकल के मारे जाने की खबर है. हालांकि इस खबर की कहीं से भी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने दावा किया है कि कराची में उसके गुर्गों ने रियाज भटकल को मार गिराया.

मंगलवार शाम ये खबर आग की तरह फैली कि देश के मोस्टवांटेड आतंकियों में एक रियाज भटकल मारा गया. अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने ये दावा किया है कि पिछले गुरुवार को उसके गुर्गों ने कराची के करीना मार्केट स्थित गुलशन इकबाल इलाके में भटकल को गोली मारी थी और कराची के जियाउद्दीन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. इस दावे के मुताबिक भटकल के साथ उसका एक साथी अनवर भी मारा गया. राजन ने ये भी दावा किया है कि भटकल दिलावर इकबाल के नाम से पाकिस्तान में रह रहा था.

गौरतलब है कि रियाज भटकल इंडियन मुजाहिदीन का सहसंस्थापक है. जयपुर, बैंगलोर, अहमदाबाद, दिल्ली समेत पिछले कुछ सालों में देश के कई शहरों में हुए बम धमाकों में रियाज भटकल का नाम आया है. इन धमाकों के बाद ही वो पाकिस्तान भाग गया था. कॉल रिकॉर्ड के आधार पर इसकी पुष्टि पिछले साल आईबी ने भी की थी.{mospagebreak}

Advertisement

बहरहाल भटकल को मार गिराने का छोटा राजन का दावा कितना सही है कहना मुश्किल क्योंकि इस दावे की पुष्टि देश की किसी भी जांच एजेंसी ने अब तक नहीं की है. ना ही पाकिस्तान के किसी सरकारी या निजी एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, खबर है जांच एजेंसियां इसकी छानबीन में लग गई हैं.

Advertisement
Advertisement