विदेश भाग चुके इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के संस्थापक सदस्य रियाज भटकल ने देश में एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और बैंगलोर में आईपीएल क्रिकेट मैच से पहले हुए विस्फोटों में वह मुख्य संदिग्ध के तौर पर उभरा है.
संदेह है कि भटकल ने 2005 से 2009 के बीच देश में कई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट किए. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर ए तैयबा और प्रतिबंधित संगठन सिमी का मिला जुला रूप इंडियन मुजाहिद्दीन ने एक बार फिर देश में वापसी की है.
सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां जिस तस्वीर को भटकल की मान रही थीं, वह उसकी नहीं है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि जिस तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल हुआ और अपराध का जो तरीका था, उससे शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दोहरे धमाके में आईएम की संलिप्तता उजागर होती है.
सूत्रों ने कहा कि वर्ष 2005 से 2009 के बीच अमोनियम नाइट्रेट और इंजन ऑयल के साथ बॉल बेयरिंग का उपयोग कर उसे ढीले तरीके से बांधकर देश को दहलाने का तरीका आईएम ने अपनाया था और इस बार का विस्फोट भी ऐसा ही था.