scorecardresearch
 

ओबामा, क्लिंटन सबसे सम्मानित हस्तियों की सूची में शुमार

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस बार भी दुनिया के 'मोस्ट एडमायर्ड मैन' व 'मोस्ट एडमायर्ड वूमैन' की सूची में शामिल हैं.

Advertisement
X
ओबामा
ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस बार भी दुनिया के 'मोस्ट एडमायर्ड मैन' व 'मोस्ट एडमायर्ड वूमैन' की सूची में शामिल हैं.

नए गैलप सर्वेक्षण के मुताबिक ओबामा बीते चार साल से लगातार 'मोस्ट एडमायर्ड मैन' हैं तो क्लिंटन बीते 10 साल से 'मोस्ट एडमायर्ड वूमैन' हैं.

'मोस्ट एडमायर्ड मैन' की सूची की शीर्ष पांच हस्तियों में जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बिल क्लिंटन, बिली ग्राह्म व वॉरेन बफेट शामिल हैं तो 'मोस्ट एडमार्यड वुमैन' सूची की शीर्ष पांच हस्तियों में ओपराह विनफ्रे, मिशेल ओबामा, सारा पालिन व कोंडोलीजा राइस शामिल हैं.

क्लिंटन ने साल 1993 से 16वीं बार 'मोस्ट एडमायर्ड वूमैन' की सूची में शीर्ष स्थान पाया है. वर्ष 1995 व 1996 में वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे स्थान पर थी और 2001 में लॉरा बुश पहले स्थान पर थीं.

क्लिंटन के अलावा कोई भी अन्य महिला इतनी बार 'मोस्ट एडमायर्ड वूमैन' नहीं चुनी गई है.

Advertisement
Advertisement