scorecardresearch
 

ओबामा की बदलती चीनी नीति से बीजिंग चिंतित

उभरती चीनी ताकत का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीति में अचानक आए बदलाव से बीजिंग चिंतित है.

Advertisement
X

उभरती चीनी ताकत का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीति में अचानक आए बदलाव से बीजिंग चिंतित है.

एशिया प्रशांत क्षेत्र की नौ दिवसीय यात्रा पर आए ओबामा आस्ट्रेलिया में अमेरिकी सेना की मौजूदगी संबंधी योजना का खुलासा पहले ही कर चुके हैं. एक नए मुक्त व्यापार की वकालत में चीन को बाहर रखा गया है और बीजिंग से वर्तमान विश्व की व्यवस्था में रुकावट पैदा न करने का आह्वान किया गया है.

बीजिंग सरकार इस बदलाव को समझने की कोशिश कर रही है. वह विशेषज्ञों को इन कदमों की समीक्षा और इसका जवाब दिए जाने के विकल्पों का काम सौंप रही है.

अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विशेषज्ञ झु फेंग ने कहा, ‘अमेरिका जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहा है.’ उन्होंने कहा कि सरकार ओबामा के कदमों से हक्की-बक्की है.

Advertisement
Advertisement