scorecardresearch
 

ओबामा की पूर्वोत्तर अफ्रीकी देशों को मदद की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अकाल पीड़ित पूर्वोत्तर अफ्रीकी क्षेत्र के लिए आपातकालीन राहत सहायता के तहत 11.3 करोड़ डॉलर राशि की अतिरिक्त मदद दिए जाने की घोषणा की है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अकाल पीड़ित पूर्वोत्तर अफ्रीकी क्षेत्र के लिए आपातकालीन राहत सहायता के तहत 11.3 करोड़ डॉलर राशि की अतिरिक्त मदद दिए जाने की घोषणा की है.

सूत्रों के मुताबिक ओबामा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि हम जहां नवीकरण के दौर में प्रवेश कर रहे हैं वहीं इथोपिया, केन्या और सोमालिया की 1.3 करोड़ से ज्यादा आबादी को मानवीय सहायता की त्वरित आवश्यकता है. इस क्षेत्र में बीते 60 साल का सबसे बुरा सूखा पड़ा है.

ओबामा मानते हैं कि अमेरिका की ओर से अतिरिक्त मदद दिए जाने से भोजन, स्वास्थ्य, आश्रयस्थल, पेयजल और अन्य आवश्यकताएं पूरी हो सकेंगी. इस अतिरिक्त मदद के साथ इस क्षेत्र के लिए अमेरिका की ओर से दी गई कुल मदद राशि करीब 87 करोड़ डॉलर हो जाएगी.

ओबामा ने कहा कि हम इस क्षेत्र के लोगों की तात्कालिक आवश्यकताएं पूरी करने में मदद कर रहे हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम उनकी लम्बे समय तक की खाद्य-सुरक्षा के लिए भी निवेश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement