scorecardresearch
 

3 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से कहा- नशे की लत छुड़ाने के लिए भगवंत मान को रिहैब सेंटर भेज‍िए

संसद भवन परिसर के अंदर का वीडियो शूट करके विवादों में फंसे भगवंत मान को तीन सांसदों ने रिहैब सेंटर भेजने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है. इन सांसदों में AAP से निलंबित सांसद हरिंदर खालसा भी हैं, जिन्होंने दावा किया था कि मान संसद में शराब पीकर आते हैं.

Advertisement
X
AAP सांसद भगवंत मान
AAP सांसद भगवंत मान

संसद भवन परिसर के अंदर का वीडियो शूट करके विवादों में फंसे भगवंत मान को तीन सांसदों ने रिहैब सेंटर भेजने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है. इन सांसदों में AAP से निलंबित सांसद हरिंदर खालसा भी हैं, जिन्होंने दावा किया था कि मान संसद में शराब पीकर आते हैं.

हरिंदर खालसा के अलावा, बीजेपी सांसद महेश गिरी और चंदूमाजरा ने भी सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर नशे की लत छुड़ाने के लिए भगवंत मान को रिहैब सेंटर भेजने की मांग की है. AAP के प्रवक्ता आशुतोष ने इन सांसदों पर पलटवार किया. आशुतोष ने कहा कि अगर किसी को रिहैब सेंटर भेजना है तो पीएम मोदी को भेजना चाहिए.

मान से नाराज लोकसभा की कमिटी
संसद वीडियोग्राफी मामले को लेकर जांच के लिए गठित लोकसभा की कमिटी भी भगवंत मान से नाराज है. इस मामले में बगावती तेवर अपनाने वाले मान बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने सुरक्षा का उल्लंधन नहीं किया. इस पर कमिटी के सदस्यों ने कहा कि यह विरोधाभासी है क्योंकि मान अपने कृत्य के लिए लोकसभाध्यक्ष से बिना शर्त माफी मांग चुके हैं.

Advertisement

कमिटी ने मान को 3 अगस्त को बुलाया
इस समिति ने मान से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान मान ने कहा कि उन्होंने उच्च सुरक्षा परिसर की सुरक्षा का कोई उल्लंघन नहीं किया है. समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘एक तरह से उन्हें पछतावा नहीं है. उन्होंने और समय मांगा और कहा कि वह कल पेश नहीं हो सकते. हमने अब उन्हें 3 अगस्त को बुलाया है.’

Advertisement
Advertisement