scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, शहरों में हर ओर पानी ही पानी, देखें

Rajasthan के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, शहरों में हर ओर पानी ही पानी, देखें

इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. करीब एक महीने की खामोशी के बाद पलटकर आए मॉनसून ने देश में कोहराम मचा दिया है. राजस्थान के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. शहर टापू बन गए हैं और लोग घरों में फंसे हुए हैं. राजस्थान की मरुभूमि जैसलेमर में इस बार मॉनसून की मेहरबानी मुसीबत लेकर आई है. बारिश कई साल के रिकॉर्ड तोड़ रही रही है. पानी भरने की वजह से कई रास्तों पर आना-जाना मुसीबत बन गया है और लोग घरों से निकल तक नहीं पा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन चार दिनों तक राजस्थान के कुछ इलाकों में इसी तरह तेज बारिश से आसार है. देखिए ये रिपोर्ट.

Heavy rain has caused severe flooding in several parts of the country including Rajasthan. People are facing several problems as streets are flooded and houses are submerged. According to the Meteorological Department, for the next three to four days, similar heavy rain is expected in some areas of Rajasthan. Watch this report.

Advertisement
Advertisement