scorecardresearch
 

गोवा: भारी बारिश के चलते दूधसागर और सोनौलिम के बीच एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

गोवा में बारिश और भूस्खलन के चलते शनिवार को एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. दरअसल, बारिश के चलते 01134 मंगलुरु जंक्शन-सीएसएमटी मुंबई ट्रेन पटरी से उतर गई. दूधसागर और सोनौलिम के बीच यह घटना घटी. 

Advertisement
X
पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन.
पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूधसागर और सोनौलिम के बीच हुआ हादसा
  • सभी लोग सुरक्षित, पैसेंजर्स को दूसरी कोच में किया गया शिफ्ट

दक्षिणी गोवा में बारिश और भूस्खलन के चलते शनिवार को एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. दरअसल, बारिश के चलते 01134 मंगलुरु जंक्शन-सीएसएमटी मुंबई ट्रेन पटरी से उतर गई. दूधसागर और सोनौलिम के बीच यह घटना घटी. 

रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारी बारिश के चलते दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) के हुब्बली डिविजन के घाट वाले क्षेत्रों में दो जगहों पर भूस्खलन की घटना सामने आई है. 6.10 मिनट पर 6.20 मिनट पर दो जगहों पर भूस्खलन हुए. पहला भूस्खलन दूधसागर और सोनौलिम में दूसरा दूधसागर और कारंजोल रेलवे स्टेशन के बीच हुआ.

एसडब्ल्यूआर के अधिकारियों ने कहा कि मंगलुरु-मुंबई ट्रेन एसडब्ल्यूआर पर डायवर्टेड रूट पर चल रही थी जब इंजन और पहला कोच पटरी से उतर गया. मंगलुरु-मुंबई ट्रेन एसडब्ल्यूआर पर डायवर्टेड रूट पर चल रही थी जब इंजन और पहला कोच पटरी से उतर गया. हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और पैसेंजर्स को दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को वापस कुलेम लाया गया.

(इनपुट- इम्तियाज मुजावर)

 

Advertisement
Advertisement