scorecardresearch
 

अपने प्रेमी से मिलने भारत आई ब्रिटिश महिला की निमोनिया से हुई मौत

ब्रिटिश महिला एंजेला स्लिन ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि अपने प्रेमी से मिलने की चाहत उनके लिए जानलेवा साबित होगी.

Advertisement
X
एंजेला स्लिन, जसपाल सिंह
एंजेला स्लिन, जसपाल सिंह

ब्रिटिश महिला एंजेला स्लिन ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि अपने प्रेमी से मिलने की चाहत उनके लिए जानलेवा साबित होगी. ब्रिटिश महिला की अमृतसर में रहने वाले जसपाल सिंह से फेसबुक पर दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई और इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने भारत आ पहुंची. लेकिन भारत आने के कुछ ही दिनों बाद एंजेला को निमोनिया हुआ और उनकी मौत हो गई.

जसपाल सिंह कहते हैं कि उनकी दोस्ती एंजेला से 2014 में हुई थी. दोस्ती होने के कुछ ही दिनों बाद एंजेला ने उन्हें बता दिया कि दस साल पहले उसका तलाक हो चुका है और उसके दो बच्चे भी है.

दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदली फ़ेसबुक से स्काइप पर पहुंची और तब प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलने की ख्वाहिश जताई. अपने प्रमी से मिलने 4 मई को अमृतसर पहुंची एंजेला की रविवार को निमोनिया के चलते अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई.

जसपाल कहते हैं कि उनकी प्रेमिका भारत का मौसम और वातावरण सहन नहीं कर पाई जिसकी वजह से वो बीमार हुई और यही उनकी मौत का कारण बना.

Advertisement
Advertisement