scorecardresearch
 

2021 का ड्रग्स केस, 540 करोड़ के अवैध लेन-देन... जानें SAD नेता बिक्रम मजीठिया क्यों हुए गिरफ्तार

मजीठिया के खिलाफ 2021 के ड्रग केस की जांच एक विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है. पंजाब पुलिस और विजिलेंस ब्यूरो ने राज्यभर में 25 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें अमृतसर के 9 स्थान भी शामिल हैं. इन्हीं में मजीठिया का आवास भी है. मजीठिया SAD प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के बहनोई हैं.

Advertisement
X
SAD नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है (फाइल फोटो)
SAD नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है (फाइल फोटो)

पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार को विजिलेंस ब्यूरो ने अमृतसर स्थित उनके घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. मजीठिया के खिलाफ 2021 के ड्रग केस की जांच एक विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है. पंजाब पुलिस और विजिलेंस ब्यूरो ने राज्यभर में 25 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें अमृतसर के 9 स्थान भी शामिल हैं. इन्हीं में मजीठिया का आवास भी है. मजीठिया SAD प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के बहनोई हैं.

विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार, मजीठिया के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच में 540 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ है. शुरुआती जांच में पाया गया है कि 161 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी मजीठिया से जुड़ी कंपनियों के बैंक खातों में जमा की गई, 141 करोड़ रुपये की राशि संदिग्ध विदेशी संस्थाओं के माध्यम से भेजी गई, 236 करोड़ रुपये की रकम कंपनियों के वित्तीय दस्तावेजों में बिना किसी स्पष्टीकरण के दर्शाई गई, मजीठिया ने बिना वैध आय स्रोत के कई चल-अचल संपत्तियाँ अर्जित की हैं.

घर में जबरन घुसे अधिकारी: मजीठिया का आरोप

मजीठिया और उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित उनके आवास में जबरन घुस गई. इसी तरह की छापेमारी चंडीगढ़ स्थित उनके निवास पर भी की गई. उन्होंने अधिकारियों से पूछा, "बिना जानकारी के मेरे घर में घुस कैसे आए? यह तरीका नहीं है. मैं कहीं भाग नहीं रहा. पूरी तरह सहयोग को तैयार हूं."

Advertisement

मजीठिया ने दावा किया कि उनके बच्चों को "डराया गया" और ताजा एफआईआर मंगलवार रात दर्ज की गई. उन्होंने कहा, "अगर एफआईआर करनी थी तो नोटिस देकर करते. ये सब दिखाता है कि AAP सरकार घबराई हुई है."

उन्होंने सीएम भगवंत मान को चेतावनी देते हुए कहा, "चाहे जितनी एफआईआर कर लो, न मैं डरने वाला हूं और न मेरी आवाज दबेगी."

अकाली दल ने सरकार पर बोला हमला

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मजीठिया के घर पर छापेमारी को लेकर AAP सरकार पर तीखा हमला बोला. हरसिमरत कौर ने कहा, "मेरे पति पर डिसप्रोपोर्शनेट एसेट्स (DA) केस दर्ज किया गया है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. जनता मजीठिया के साथ खड़ी है."

SAD नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, "यह सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए ड्रामा कर रही है. यह वही आपातकाल की याद दिलाता है जो 50 साल पहले लगाया गया था. केजरीवाल इंदिरा गांधी की राह पर चल रहे हैं. हम सरकार की असलियत उजागर करते रहेंगे."

मजीठिया की गिरफ्तारी राजनीतिक ड्रामा: रवनीत सिंह बिट्टू

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ केस को AAP सरकार ने एक राजनीतिक तमाशा बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सबूतों के अभाव में की जा रही बार-बार की गिरफ्तारियाँ कानूनी केस को कमजोर कर रही हैं.

Advertisement

बिट्टू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कोई ठोस सबूत पेश करने में नाकाम रही, जिस कारण मजीठिया को जमानत मिल गई. उन्होंने ताजा गिरफ्तारी को भी राजनीतिक स्टंट बताया और दावा किया कि इसका भी वही हश्र होगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भगवंत मान इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं, जबकि गंभीर जांच की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही. उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार के समय से अब तक कई SIT गठित हो चुकी हैं, लेकिन किसी का भी निष्कर्ष नहीं निकला. मान इस मामले को सिर्फ दिखावे के लिए उठा रहे हैं. शराब के नशे में लिए गए उनके कई फैसले दिखाते हैं कि वे इस केस को तार्किक अंजाम तक नहीं ले जाना चाहते.”

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement