scorecardresearch
 

बटाला में डिवाइडर से टकराई कार, ADG गुरिंदर सिंह ढिल्लों के भांजे समेत दो युवकों की मौत

पंजाब के बटाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों के भांजे समेत दो युवकों की मौत हो गई है. बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. एडीजीपी ने बठिंडा नगर निगम से अपील की है कि माल रोड पर मौजूदा डिवाइडर की मरम्मत की जाए.

Advertisement
X
बेटे की मौत से घर में मातम.
बेटे की मौत से घर में मातम.

पंजाब के बटाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें दो युवकों की मौत हो गई है, जिसमें एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों का 25 साल का डॉक्टर भांजा भी शामिल है. ये हादसा बठिंडा माल रोड पर हुआ है. बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

दरअसल, बटाला के पास सुचानिया गांव निवासी अमोलदीप सिंह (25 साल) कार से घर लौट रहा था. कार में उसके अलावा उसके तीन दोस्त भी थे. तभी बठिंडा माल रोड पर बने डिवाइडर से कार टकरा गई. इस हादसे में अमोलदीप और उसके एक दोस्त की मौत हो गई. दो अन्य युवक घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.

डिवाइडर की मरम्मत की जाए- एडीजीपी गुरिंदर सिंह

इस हादसे को लेकर अमोलदीप के मामा एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बठिंडा नगर निगम से अपील की है कि माल रोड पर मौजूदा डिवाइडर की मरम्मत की जाए. ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो. इस जगह पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

मेडिकल की पढ़ाई के बाद घर लौट रहा था अमोलदीप सिंह

एडीजीपी और अमोलदीप के एक दोस्त ने बताया कि 8 साल की मेडिकल की पढ़ाई के बाद अमोलदीप सिंह (25 साल) अपने घर लौट रहा था. वो बहुत मिलनसार और प्रतिभाशाली था. कुछ ही दिनों में उसे सार्वजनिक सेवा के लिए मेडिकल लाइन में प्रवेश करना था. मगर, हादसे ने उसकी जान ले ली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement