scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid कैंपस में सर्वे पर क्या है कांग्रेस का रुख? देखें पार्टी प्रवक्ता का जवाब

Gyanvapi Masjid कैंपस में सर्वे पर क्या है कांग्रेस का रुख? देखें पार्टी प्रवक्ता का जवाब

काशी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर हाई कोर्ट का फैसला आ चुका है. पिछली बार हुए सर्वे के बाद कमिश्नर को बदलने की अपील की गई थी. आज दोनों पक्षों की दलीलों, उपलब्ध दस्तावेजों, तथ्यों और बयानों पर तीन दिन की सुनवाई के बाद वाराणसी की अदालत ने आदेश दिया कि कोर्ट कमिश्नर नहीं बदले जाएंगे. अदालत ने 17 मई से पहले ज्ञानवापी परिसर का संपूर्ण सर्वे करके रिपोर्ट पेश करने को कहा है. ज्ञानवापी मस्जिद के कैंपस में हो रहे सर्वे पर कांग्रेस का रुख क्या है? इस सवाल का जवाब दिया पार्टी प्रवक्ता अलोक शर्मा ने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी कोर्ट के फैसले को गलत नहीं कहा. देखें वीडियो.

After three days of hearing the Varanasi court has ordered that the court commissioners will not be changed for the survey of the Gyanvapi campus. The court has asked for a report before May 17. What is the stand of Congress on the survey? Party spokesperson Alok Sharma told.

Advertisement
Advertisement