scorecardresearch
 
Advertisement

RPN Singh's Resignation: कल तक जो आरपीएन सिंह थे स्टार प्रचारक, Congress ने उन्हें बताया कायर

RPN Singh's Resignation: कल तक जो आरपीएन सिंह थे स्टार प्रचारक, Congress ने उन्हें बताया कायर

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बहुत ही बड़ा सियासी कंरट लगा है. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और माना जा रहा है कि कुछ ही देर बाद वे बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पडरौना से उतारने की तैयारी में है. कांग्रेस ने एक दिन पहले ही उन्हें अपना स्टार कैंपेनर बनाया था. इस्तीफे के बाद आरपीएन ने नई यात्रा की शुरुआत का ट्विट किया तो कांग्रेस ने उन्हें डरपोक करार दिया. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सिंह को कायर बताया है. उधर स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी आरपीएन सिंह पर निशाना साधा है. देखें पूरी खबर इस वीडियो में.

Congress leader RPN Singh has resigned from Congress and it is believed that he will join BJP before the end of the day. Congress had made him its star campaigner yesterday. But today after the resignation, Congress called him a coward. Swami Prasad Maurya has also targeted RPN Singh. Watch full news in this video.

Advertisement
Advertisement