यूपी चुनाव की सरगर्मी शुरू हुई है तो किसान आंदोलन की राजनीति भी गरम हो रही है और इस किसान आंदोलन की राजनीति ने यूपी की चुनावी पॉलिटिक्स में दखल देना शुरू कर दिया है. इस बीच जाटों को लुभाने की पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिश के बाद, बीजेपी अब सीधे किसान सम्मेलन करने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ, मुंबई में रह रहे आतंकवादी जान मोहम्मद की गिरफ्तारी को लेकर सियासत सुलगने लगी है. महाराष्ट्र बीजेपी ने उद्धव सरकार पर निशाना साध लिया और पूछा कि क्या राज्य की एजेंसियां सो रही थीं और क्या आतंकी के एक खास मजहब के होने का उसे फायदा मिला? देखें प्राइम टाइम की झलकियां.
Bharatiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait said that All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) leader Asaduddin Owaisi and BJP were a "team", adding that the farmers needed to understand their moves. Watch prime time in 7 minutes.