लखीमपुर हिंसा पर हो रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. उसके बाद योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि युवराज को जोश आया कि बहन तो है ही, मैं कहां हूं. इसलिए मैं भी पर्यटन पर निकलता हूं. वह डेलिगेशन निकले, इजाजत नहीं मिलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बहुत बातें कहीं. युवराज उस वक्त बहुत छोटे रहे होंगे, भूल जाते होंगे. इस आजाद देश में लोगों पर नरसंहार हुआ है तो वह आपातकाल के दौरान हुआ. फिर इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख समुदाय का नरसंहार किया गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The politics over the Lakhimpur incident has intensified. Today Rahul Gandhi launched a scathing attack on the government. Later, UP Minister Siddarth Nath Singh targeted Rahul Gandhi and reminded him of the anti-Sikh riots.