scorecardresearch
 
Advertisement

Congress छोड़ने वाले इमरान मसूद के साथ ही कैसे हो गया 'खेल', देखें

Congress छोड़ने वाले इमरान मसूद के साथ ही कैसे हो गया 'खेल', देखें

इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर बड़ी हसरतों के साथ अखिलेश यादव की पार्टी में गए. लेकिन इमरान मसूद के साथ ही खेल हो गया. इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सोचे थे कि सहारनपुर की नकुड़ सीट से अखिलेश यादव के उम्मीदवार बनेंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने ना इमरान मसूद को टिकट दिया ना ही इमरान के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक मसूद अख्तर को टिकट दिया. हालत ये है कि हफ्ते भर के भीतर कांग्रेस से सपा में आए इमरान मसूद को अब बीएसपी या फिर अपनी ही पुरानी पार्टी कांग्रेस से टिकट का आसरा है. दल बदलना भी सरल काम नहीं है क्योंकि गारंटी नहीं कि पार्टी बदले तो जीत की पार्टी चलती रहेगी. देखें ये रिपोर्ट.

Imran Masood left Congress and joined SP with great expectations. He expected to get a ticket from Nakud seat of Saharanpur, but neither he nor Masood Akhtar, who left Congress with him, get the ticket. Now his only hopes are either BSP or his own old party Congress. Watch this report on defectors of politics.

Advertisement
Advertisement