scorecardresearch
 
Advertisement

Congress प्रवक्ता बोले- 'अपनी कामयाबी से इतना न इतराएं', देखें संब‍ित पात्रा का जवाब

Congress प्रवक्ता बोले- 'अपनी कामयाबी से इतना न इतराएं', देखें संब‍ित पात्रा का जवाब

बीजेपी ने इस साल के विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीजेपी नेता अपनी पार्टी के प्रदर्शन से गदगद हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी में जश्न का माहौल है. बीजेपी के जीत के जश्न पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक समय बीजेपी लगातार 10 चुनाव हारी थी, तो उन्हें अपनी कामयाबी पर इतना नहीं इतराना चाहिए. इस कटाक्ष के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब बीजेपी संघर्ष कर रही थी तब मोदी और वाजपेयी जी को राज्यों में जाकर कई महीने रहना पड़ता था, खुद खाना बनाना पड़ता था, अपने कपडे धोने पड़ते थे, उनके संघर्षों का नतीजा है ये भगवा झंडा.

Advertisement
Advertisement