Congress CWC Meeting: यूपी में बीजेपी अपने मंत्रिमंडल की चर्चा कर रही है तो दूसरी ओर पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस के घर में घमासान मचा है. पंजाब में कांग्रेस के ही सांसद आरोप लगा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से पंजाब में कांग्रेस हारी तो दिल्ली में भी बगावत के सुर तेज हो रहे हैं. चुनावी नतीजों पर चिंतन के लिए कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई. इस बैठक के निष्कर्ष से पहले उस संघर्ष को समझिए जो कांग्रेस के भीतर छिड़ा हुआ है. पंजाब में चुनावी हार के बाद पूरी पार्टी में रार है. पार्टी नेता एक दूसरे सवाल उठा रहे हैं. पूरे पांच साल कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को हार की वजह बता रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Congress is brainstorming over the poor performance in the recently concluded assembly elections in five states. After crushing defeat in assembly elections, there is a ruckus within the Congress party. Now the question raises is Congress ready for bigger changes?