scorecardresearch
 
Advertisement

Congress विधायक के विधानसभा में बेशर्म बोल, ठहाके लगाते दिखे स्पीकर

Congress विधायक के विधानसभा में बेशर्म बोल, ठहाके लगाते दिखे स्पीकर

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक के.आर रमेश ने एक बेहद बेशर्मी वाला बयान दिया है. कांग्रेस विधायक ने महिलाओं के साथ रेप को लेकर शर्मनाक टिप्पणी की है. कांग्रेस के विधायक ने विधानसभा में जो किया सो किया, उस बयान पर विधानसभा स्पीकर की हंसी पर भी सड़क से लेकर संसद तक हंगामा मचा है. कितना शर्मनाक है ये, भरी विधानसभा में कांग्रेस के विधायक खड़े होकर कह रहे हैं कि रेप ना रोक सको तो इसके मज़े लो और विधायक के बयान पर कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर, उनकी ज़ुबान रोकने की बजाय, उसपर हंस रहे हैं. भरी विधानसभा में कांग्रेस के विधायक देश की आधी आबादी की बेइज्ज़ती कर रहे हैं.

Congress MLA KR Ramesh has given a very shameless statement in the Karnataka Assembly. Congress MLA has made shameful remarks regarding rape on which other MLAs, including the Karnataka Assembly speaker, laughed. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement