बीजेपी मैदान में है तो आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह घमासान के मूड में है. आप नेता संजय सिंह और आतिशी ने एक बार फिर बग्गा को लेकर बीजेपी को घेरा है. तेजिंदर बग्गा के तेवर भी और तीखे हो गये हैं. वो कहते हैं कि 100 एफआईआर भी दर्ज कराई गई तो भी वो ना रुकेंगे ना झुकेंगे. बग्गा की गिरफ्तारी पर मंगलवार तक हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी से जुड़े संगठनों का आक्रोश देखने को मिल रहा है. सुनिए तेजिंदर बग्गा से आजतक की खास बातचीत.
After being released by the Punjab Police, BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga issued a challenge to AAP chief Arvind Kejriwal and said he was prepared to fight the legal battle ahead. Watch AajTak's exclusive conversation with Tejinder Bagga.