आखिर तेजिंदर सिंह बग्गा की पॉलिटिकल स्टोरी क्या है? कैसे एक गुमनाम संगठन से जुड़े तेजिंदर बग्गा रातों-रात राजनीति की मुख्यधारा में आ गए? आज हम आपको बताएंगे तेजिंदर बग्गा को क्यों आम आदमी पार्टी कंट्रोवर्सी किंग कहती है. आज ये विवादित चेहरा टीवी स्क्रीन पर आपको खूब नजर आया, ठीक वैसे ही जैसे आज से करीब 11 साल पहले यह चेहरा देश की सबसे बड़ी सुर्खियां बना था. दरअसल तेजिंदर सिंह बग्गा का विवादों से पुराना नाता रहा है, या यूं कहे विवादों की चलते से ही तेजिंदर सिंह बग्गा ने अपनी पहचान बनाई. वीडियो में देखें तेजिंदर बग्गा का सियासी सफर.
Tajinder Singh Bagga, who started out on the fringe, began his journey to the mainstream steadily. A massive Twitter following helped him. Know who is Tajinder Pal Singh Bagga, and how did he become a politician. Watch video to know more.