Tajinder Bagga News: बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को बीजेपी ने बनाया मुद्दा अब दिल्ली में सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन की तैयारी जारी है. ये आग न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश में फैल रही है. बेंगलुरू में भी बीजेपी ने बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध किया है. AAP दफ्तर के सामने भी प्रदर्शन किया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी तेजिंदर बग्गा से मिले हैं. बग्गा के घर उनसे मिलने सिरसा पहुंचे थे. इस बीच गिरफ्तार करने वाले डीएसपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. ड्रग तस्करों से भी नाता जोड़ा है. देखें ये वीडियो.
BJP made the arrest of BJP leader Tejinder Bagga an issue. Now preparations are on for protest outside CM Kejriwal's residence in Delhi. Watch this video for more news and Updates.